रामगढ़. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय नोडल प्रभारी आनंद कुमार मंडल के अनुसार जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा कुल 58 आवेदन दिए गए. इनमें से सर्वजन पेंशन योजना के लिए 23, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 09 तथा अन्य विभिन्न योजनाओं से संबंधित 26 आवेदन दिए गए. इनमें से 46 आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर दिया गया तथा शेष बचे 12 आवेदन पत्रों को सम्यक जांच कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश देते हुए संबंधित विभागों के प्रमुख को भेज दिया गया है. पूर्व की तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.जनता दरबार में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, प्रखंड कार्यालय लिपिक मोहित राज, ग्राम रोजगार सेवक ललिता मुर्मू,केका गोराई, स्वास्थ्य विभाग से कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर रवीना टुडू,लैब टेकनीशियन पंकज कुमार, फार्मासिस्ट नीतू कुमारी, जीएनएम फूल कुमारी सहित विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है