23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर से देवघर जा रही बस पलटी, दो कांवरिया सहित आधा दर्जन लोग घायल

महादेवगढ़ के समीप एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दो कांवरिया समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

हंसडीहा. हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर महादेवगढ़ के समीप एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दो कांवरिया समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार भागलपुर से देवघर जा रही बस जैसे ही महादेवगढ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप पहुंचा, बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा हंसडीहा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भिजवाया. वहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में दो कांवरिये जो मोतिहारी जिले के मरकोनिया गांव के ओमप्रकाश कुमार (45) एवं उसकी मां उषा देवी (67) के अलावा गिरीडीह जिले के बाघमारा गांव के दिनेश तुरी (55), रूबिया देवी (30), खुशबू कुमारी (15) के साथ ही देवघर की दो छात्रा प्रीतम कुमारी (17) व पूजा प्रेमी (17) शमिल हैं. संयोगवश जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस वक्त विद्यालय के सभी छात्र विद्यालय के कमरे में पढ़ाई कर रहे थे. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इधर, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस को हाइड्रा और किरान की मदद से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया. दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस को उठाने के दौरान कुछ देर के लिए दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे जाम हो गया. फिर कुछ देर बाद परिचालन पुनः शुरू करा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel