23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत, दूसरा जख्मी

दुमका-रामगढ़ मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना अन्तर्गत दुम गांव के पास हादसा.

दुमका. दुमका-रामगढ़ मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना अन्तर्गत दुम गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्का से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायल युवक का इलाज दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना बुधवार को देर रात में हुई थी. दोनों युवकों की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढाकोडीह गांव के निवासी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक सुलेमान मरांडी अपने दोस्त राजू हांसदा के साथ दुमका घूमने के लिए निकला था. दुमका से वापस घर की ओर आ रहा था कि अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया. गश्ती दल ने पीजेएमसीएच में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान घायल सुलेमान मरांडी की मौत हो गयी, जबकि राजू हांसदा का इलाज चल रहा है. उसकी भी हालत नाजुक बनी है. परिजनों ने बताया कि युवक के पिता बाहर दैनिक मजदूरी करने के लिए गया है. घर में भाई और मां है. दोनों घर में ही रुक गये थे. परिजनों ने ही शव का पोस्टमार्टम कराया. घर लेकर चले गये. चालक वाहन को लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel