बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत रांची-गोड्डा इंटरसिटी ट्रेन से बुधवार की सुबह एक युवक नीचे गिर गया. बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पूरब दिशा में चलती ट्रेन से नीचे गिरे युवक पर जब एक किसान की नजर पड़ी तो उसने उसे इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया. घायल युवक सड़क से एक किलोमीटर दूरी पर पथरीली एवं कीचड़मय ऊबड़-खाबड़ जगह पर पड़ा हुआ था. उसने लोगों को बुलाया और सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल को इसकी सूचना दी. उसने रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी. उसके बाद पुलिस व कुछ लोगों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची. पूछताछ करने के बाद युवक की पहचान लव देहरी, पिता विदेशी देहरी ग्राम पोखरिया, मोहलपड़ी, थाना शिकारीपाड़ा, जिला दुमका का रहने वाला बताया. घायल युवक ने बताया कि वह ट्रेन के गेट पर बैठा था. कैसे गिरा, पता नहीं चला. लोगों ने बताया कि लगातार बारिश से रेलवे पटरी के बगल में मिट्टी गीली हो जाने के कारण युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी. चार घंटे के बाद घायल युवक को उठाकर रेलवे स्टेशन तक लाया गया. उसके बाद एंबुलेंस से घायल युवक काे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ अंजू कुमारी व डॉ अभिषेक कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया. पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है