रामगढ़. आकाशीय बिजली गिरने के कारण रामगढ़ थाना क्षेत्र के कंजवे ग्राम निवासी 30 वर्षीय युवक नरेश मरांडी की मौत हो गयी है. घटना बुधवार सुबह लगभग 8:00 बजे की है. नरेश मरांडी बुधवार की सुबह करीब 8 बजे अपने खेत में हल चला रहा था. उसका भाई भी बगल के खेत में काम कर रहा था. इसी बीच जबरदस्त बारिश शुरू हो गई.बारिश के दौरान भी नरेश मरांडी अपने खेत की जुताई कर रहा था. इसी बीच तेज गर्जना के साथ बगल के खेत में आकाशीय बिजली गिरी. आकाशीय बिजली ने नरेश मरांडी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी तत्काल मौत हो गई. बगल के खेत में काम कर रहा नरेश का भाई एवं उसके दोनों बैल बाल-बाल बच गए. अचेत पडे नरेश मरांडी को उसके परिजन एवं पडोसी स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. लेकिन चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. वज्रपात से नरेश के मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण उसके घर में जमा हो गए. बेटे की असमय मौत से नरेश की मां तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा हो गया. थाना प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा वज्रपात से मौत होने की कोई जानकारी थाने में नहीं दी गयी है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है