प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया प्रखंड के हाड़ोरायडीह बाजार के झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ दास के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी व झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारी उनके आवास पहुंचे. विधायक डॉ मरांडी, जिला कमेटी के सदस्य सहित प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने पुष्प चक्र देकर श्रद्धांजलि अर्पित की. शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. वे लंबे समय से बीमार थे. अचानक दो दिन पूर्व उनकी तबीयत और बिगड़ गयी. शुक्रवार को निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र संजय दास, अक्षय दास, पुत्री आलो दास समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये. मौके पर जिलाध्यक्ष शिव कुमार बास्की, सचिव निशित वरण गोलदार, प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, षष्टी पद नंदी, हराधन दत्ता, दिनेश दत्ता, सदानंद आजाद, जयदेव दत्ता, उत्तम चौधरी, अमित रक्षित, अशीत वरण गोलदार, सुभाषचंद्र दास, प्रभु राय, पिंकू हांसदा, लालटू नंदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है