दुमका कोर्ट. दुमका के अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर जिला अधिवक्ता संघ के परिसर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की है. कहा कि इससे आम लोगों में जागरूकता एवं अधिवक्ताओं में कानून के प्रति सम्मान बढ़ेगा. डॉ भीमराव आंबेडकर एक महान कानूनविद और समाज सुधारक थे. जिन्होंने समाज के वंचित वर्गों के लिए काम किया और समानता व न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर केवल दलितों के नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनका योगदान भारतीय संविधान, लोकतंत्र और न्याय प्रणाली में अमूल्य है. उनकी प्रतिमा लगना न्यायपालिका की गरिमा को बढ़ाएगा. इस प्रतिमा के माध्यम से हम बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के आदर्शों और मूल्यों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं और हमारे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहते हैं. ज्ञापन लेने के बाद संघ के सचिव ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है. इसको हम कार्यकारिणी की बैठक में रखकर प्रतिमा लगाने की पहल करेंगे. ज्ञापन में अधिवक्ता सत्यनारायण भगत, दिलीप मंडल, भवेश यादव, रमेश गुप्ता, दीपक यादव, नित्यानंद यादव, निर्मल दुबे, दिनेश मंडल, संजीव सिन्हा, जीवन राय, संजय कुमार, प्रीति झा, सुभाष कुमार, अजीत मांझी, प्रवीर वर्मा, रेखा प्रसाद, ज्योति कुमारी, सिकन्दर कुमार, अमरेन्द्र यादव, मीलू रजक, मोहम्मद अंसारी, धर्मेंद्र नारायण प्रसाद, पंकज यादव, जयकांत यादव, प्रियंका झा सहित अन्य अधिवक्ता ने हस्ताक्षर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है