24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड कला केंद्र की परीक्षा में सभी उत्तीर्ण, अधिकतर को विशिष्ट श्रेणी

झारखंड कला केंद्र की परीक्षा में सभी उत्तीर्ण, अधिकतर को विशिष्ट श्रेणी

संवाददाता, दुमका प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से मान्यता प्राप्त झारखंड कला केंद्र दुमका में सत्र 2024–25 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश ने सैद्धांतिक एवं व्यावसायिक दोनों वर्गों में विशिष्ट श्रेणी प्राप्त की है. संस्थान प्रमुख ने बताया कि परीक्षा का सैद्धांतिक चरण 4 एवं 5 जनवरी 2025 को तथा व्यावहारिक परीक्षा 7 जून 2025 को संपन्न हुई. परीक्षा में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मिलित होने की अनुमति दी गई थी जिनकी कक्षा में उपस्थिति 75% से अधिक रही. इस सत्र का विशेष पक्ष यह रहा कि एक भी परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ, जो न केवल विद्यार्थियों की अनुशासनबद्ध तैयारी को दर्शाता है, बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान की नियमित कक्षाओं की गुणवत्ता का प्रमाण भी है. झारखंड कला केंद्र, दुमका में नया शैक्षणिक सत्र 2025–26 प्रारंभ हो चुका है तथा नामांकन की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है. आगामी परीक्षा सत्र के लिए परीक्षा प्रपत्र सितंबर–अक्टूबर 2025 के मध्य भरे जाएंगे. केवल नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को ही परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जाएगी. संस्थान की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन हेतु हार्दिक बधाई दी गई तथा अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को भारतीय शास्त्रीय कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel