23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग में चांदनी चौक के पास हादसा

50 मीटर तक सड़क पर घसीटते रहा हाइवा, मौके पर हुई मौत धक्का मार भाग रहा था चालक, स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ा काठीकुंड. साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक के पास सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसे में 59 वर्षीय केशल लाल देहरी की मौके पर ही मौत हो गयी. बुजुर्ग थाना क्षेत्र के निझोर गांव निवासी था. साइकिल से काठीकुंड हाट से वापस घर लौट रहा था. जब वह काठीकुंड से चांदनी चौक जानेवाले कच्ची सड़क से मुख्य सड़क पर चढ़ रहा था, तभी दुमका से कोयला खाली कर लौट रहा हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया. तेज रफ्तार में आ रहा हाइवा ने टक्कर मारने के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के तुरंत बाद हाइवा तेज रफ्तार से भागने लगा. पर स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उसका पीछा किया और मुख्य मार्ग स्थित आमतल्ला गांव के पास उसे पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी. घटना के तुरंत बाद आक्रोश में कोयला परिवहन को रोक दिया गया. मौके पर पहुंचे काठीकुंड थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार से लोग उस वादे का हवाला देते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. बीते दिनों लगातार छह दिन तक कोयला वाहनों का परिवहन ठप होने के बाद दुमका एसडीओ द्वारा विधायक आवास पर आश्वस्त किया गया था. लोग उस घोषणा के अनुसार मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel