हंसडीहा. हंसडीहा के शीतला मंदिर रोड में सोमवार रात करीब 1:00 बजे एक आभूषण विक्रेता संजीत कुमार प्रभाकर के घर में हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया. संजीत के अनुसार, करीब आठ अपराधी घर में घुसे, जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. अपराधियों ने पहले सभी को बंधक बनाया और फिर करीब पांच से छह लाख रुपये के आभूषण, नकदी, बैंक दस्तावेज व अन्य कीमती सामान बैग में भरकर लूट लिया. डकैतों ने घर में घुसते ही कट्टा और चाकू के बल पर परिजनों को धमकाया और रस्सी से हाथ बांध दिए. घटना के दौरान संजीत के साथ मारपीट भी की गयी. सभी अपराधी अर्धनग्न अवस्था में थे—केवल जांघिया पहने हुए और मुंह कपड़े से ढंका हुआ था. दो अपराधियों का रंग साफ था, जबकि बाकी सांवले थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी पैदल गोड्डा रोड की ओर भाग निकले. संजीत की हंसडीहा के हटिया गली में ”संतोषी ज्वेलर्स” नाम से दुकान है. चूंकि उसकी दुकान की छत खपरैल की है, वह रोज़ रात को दुकान बंद करने के बाद जेवरात अपने घर ले जाता था. संभावना जतायी जा रही है कि अपराधियों को इसकी जानकारी पहले से थी और उन्होंने योजना बनाकर डकैती की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. संजीत ने हंसडीहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिस पर पुलिस जांच में जुट गयी है. सर्किल इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है