24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में पदस्थापित आरा जिला निवासी एएसआई का निधन

कांवर यात्रा में सुल्ताननगंज से निकला था पुत्र, खबर मिलने पर पहुंचा दुमका

संवाददाता, दुमका. झारखंड के दुमका जिला के पुलिस लाइन के बैरक में सहायक अवर निरीक्षक यानी एएसआई शिवानंद राय की मौत हो गयी. मौत होने के कारण का पता नहीं चला है. यह घटना शुक्रवार की रात में हुई. शिवानंद बिहार के आरा जिला के बड़हडा थाना अन्तर्गत पिरोया गांव के निवासी थे. घटना की खबर मिलने पर परिजन दुमका पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन घर चले गए. सूचना पर पहले पुत्र प्रीतम कुमार राय पहुंचे. वे कांवर यात्रा पर बोल बम के लिए निकले थे और सुल्तानगंज से 30 किलो मीटर आगे निकल चुके थे. दुमका पहुंचने पर सीधे अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में पिता की मौत हो चुकी थी. सुबह में नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां मृत एएसआई के पार्थिव शरीर पर एसडीपीओ विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी. परिजन को एसडीपीओ द्वारा सांत्वना राशि दी गयी. उसके बाद पुलिस वाहन से शव को पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया.

बिहार के शिवानंद राय की 1998 में हुई थी नियुक्ति :

शिवानंद राय बिहार के भोजपुर के रहने वाले थे. संयुक्त बिहार में 16 जून 1998 को उनकी नियुक्ति पुलिस विभाग के हुई थी. वे पहले चाइबासा जिले में पदस्थापित किये गये थे और मार्च 2002 तक चाईबासा में ही पदस्थापित रहे. अप्रैल 2002 से वे जुलाई 2015 तक सरायकेला में पदस्थापित रहे. उसके बाद 2015 से दुमका के पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थापित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel