24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला महोत्सव में छोटे-छोटे दुकानों से सजा है बासुकिनाथ धाम

श्रद्धालुओं के लिए नंदी चौक से लेकर मंदिर के आसपास तक छोटे-बड़े दुकान खोले गए हैं. सावन के दौरान पूरे एक महीना बासुकिनाथ धाम भव्य नजर आता है.

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा फौजदारीनाथ नगरी पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के जलार्पण से लेकर ठहरने तक की सुंदर व्यवस्था कर रखी है. तो दूसरी तरफ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए नंदी चौक से लेकर मंदिर के आसपास तक छोटे-बड़े दुकान खोले गए हैं. सावन के दौरान पूरे एक महीना बासुकिनाथ धाम भव्य नजर आता है. मेला के दौरान सभी दुकानों में खरीददारी होती है. चप्पल की दुकान से लेकर पूजा प्रसाद तक सभी दुकानें केसरिया रंग से भरा दिखता है या यह कहें कि पूरे बाजार में केसरिया रंग का सैलाब आ जाता है. जगह-जगह डलिया, सूप, भुट्टा, आचार श्रद्धालुओं के लिए होटल छोटे-छोटे बर्तन, हरी हरी चूड़ी, खिलौने, रंग बिरंगी लाइट एक विशेष प्रकार की अनुभूति कराती है, जिसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है. पूरे मेला क्षेत्र में कांवरियों की इतनी भीड़ रहती है कि पांच मिनट के रास्ते को तय करने में आधे घंटे लगते हैं. बोल बम, साइड बम से समूचा बासुकिनाथ धाम गुंजायमान रहता है. श्रद्धालुओं को तकलीफ नहीं हो, इस वजह से सभी दुकानें रोड किनारे लगायी गयी है. स्थानीय लोग नाममात्र की दुकानें यहां लगाते हैं. सभी दुकानें बाहर से आकर यहां लोग किराये पर लगाते हैं और श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं. बांका के दुकानदार पंचानंद सिंह, लालू भगत आदि बताते हैं कि यहां आने वाले श्रद्धालु बाबा के भक्त हैं. सभी अच्छे होते हैं. हम उनकी सेवा करते हैं तथा हर वर्ष उन्हें बासुकिनाथ आने का निमंत्रण भी देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel