रामगढ़. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अमड़ापहाड़ी पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. पंचायत कार्यालय में विभिन्न योजनाओं से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पंचायत स्तर से चल रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जांच की. इस क्रम में योजनाओं में मिली त्रुटियों को उन्होंने जल्द दूर करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया. बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना के लाभार्थियों से मिलकर उन्हें बागवानी पर ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बागवानी में लगे पौधों की निरंतर देखभाल करें. उन्होंने लाभार्थियों से बागवानी में लगे पौधों के अलावा खाली पडी जमीन पर अन्य फसलों को लगाने की सलाह दी. जियापानी में निर्मित सिंचाई नाली की जांच की. कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिला. अग्रिम राशि की वसूली करने का निर्देश दिया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जियापानी के निकट बने स्नानघर एवं शॉकपिट निर्माण की भी जांच की. पता चला कि योजना में अग्रिम के रूप में दी गयी. राशि के अनुरूप न ही शॉकपिट का निर्माण किया गया है. न ही स्नान घर का उपयोग किया जा रहा है. पंचायत सचिव व मुखिया के विरुद्ध स्पष्टीकरण करने का निर्देश बीडीओ ने दिया. इस क्रम में बीडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमड़ापहाड़ी में छात्र उपस्थिति पंजी, अनुश्रवण पंजी, निरीक्षण पंजी, आगंतुक पंजी इत्यादि की जांच की. कुछ पंजियों के संधारण में त्रुटि पायी गयी. बीडीओ ने सभी पंजियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया.मौके पर सहायक अभियंता विकास कुमार, झारखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विनोद कुमार राम, पंचायत सचिव मनोज कुमार राजहंस, ग्राम रोजगार सेवक मुन्ना कुमार दास शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है