प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने मनरेगा व आवास योजना के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें मनरेगा के तहत जुलाई 2025 में मानव सृजन में हरिपुर व धानभाषा पंचायत में संतोषजनक नहीं पाया गया. योजनाओं में मजदूरों की भागीदारी के मामले में सुखजोड़ा, दक्षिणजोल, बृंदावनी, बांसकुली, कुमिरदहा और आसनबनी पंचायत में प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया. इसके अलावा योजनाओं को पूर्ण करने के मामले में आसनबनी, बांसकुली, रांगालिया, धानभाषा, पाथरा पंचायत में प्रगति कम पायी गयी. संबंधित रोजगार सेवकों को अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अबुआ आवास योजना में आवास पूर्ण करने की प्रगति तथा पीएम जनमन आवास योजना में प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सभी पंचायत सचिवों को प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजना के सभी लाभुकों का मोबाइल ऐप के माध्यम से भौतिक सत्यापन पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है