जामा. जामा-पालाजोरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात जामा थाना क्षेत्र के लकड़जोरिया मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान चिकनियां पंचायत अंतर्गत बालाबहियार गांव निवासी 42 वर्षीय बुधन मरांडी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बुधन मरांडी अपने ससुराल शामपुर से देर रात घर लौट रहा था. लौटते समय वह लकड़जोरिया मोड़ के पास सड़क पर खड़े हाइवा (BR10GC-5989) में पीछे से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने जामा थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बुधन मरांडी अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है. परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है. हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है