प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बगदाहा गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को बमबाजी हो गयी. वारदात में दो व्यक्ति घायल हो गये हैं. आरोपों के मुताबिक गांव के ही मंटू यादव, झब्बू यादव, बली महतो, चंदन यादव, गुडरू यादव व कुलदेव यादव ने एकमत होकर खेत जोत रहे चोराजोर गांव के गजाधर साह एवं प्रदीप कुमार गुप्ता पर बम फेंक कर घायल कर दिया. घायल गजाधर साह ने थाने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. बताया कि शुक्रवार को दोनों बगदाहा गांव में अपना खेत जोत रहे थे. इसी दौरान सभी आरोपी गाली-गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो आरोपितों ने बम फेंक कर दोनों को घायल कर दिया. आरोप लगाया है कि आरोपियों ने पाॅकेट से रुपये भी छिन ली. हल्ला होने पर जब आसपास के लोग आये, तो सभी आरोपी भाग गये. इसके बाद परिजनों ने दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. शिकायत पर सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बम से मारकर घायल कर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है. राजेंद्र यादव, थाना प्रभारी सरैयाहाट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है