प्रतिनिधि, बासुकिनाथ प्रिय अंजली सरस्वती शिशू मंदिर सिटिकबोना के भैया बहनों द्वारा सोमवार को कांवर यात्रा निकाली गयी. रायपार टेपरा नदी से कांवर में जल उठाकर सिटिकबोना, डुमरिया काला ग्राम होते हुए पुराना केशरी पहाड़ पर अवस्थित शिव मंदिर में जलार्पण किया. इसमें 72 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शिव के रूप में लाल बाबू एवं अन्य छात्र-छात्राएं कांवर यात्रा में भाग ले रहे थे. सिटिकबोना व कालाडुमरिया में ग्रामीणों ने कांवर यात्रा का फूलों से भव्य स्वागत किया. लोगों ने भोलेनाथ की आरती की. आशीर्वाद लिया. पुराना केशरी का पहाड़ अपनी मनोरम छंटा के लिए प्रसिद्ध है, बगल से बहती हुई नदी में जल की कलकल धारा और खेतों की हरियाली सुंदरता में चार चांद लगाती है. कार्यक्रम में सभी आचार्य कर्मचारी उपस्थित थे. हर साल कांवर यात्रा सिटिकबोना के छात्र-छात्राओं के द्वारा छात्रावास प्रमुख अमीत कुमार की देखरेख में निकाली जाती है. मौके पर काफी संख्या में भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है