केवटपाड़ा में महिला की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च प्रतिनिधि, दुमका: दुमका नगर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान केवटपाड़ा में गंदे पानी बहाने के विवाद में 14 मई को शिक्षक मनोज सिंह की पत्नी 55 साल की विमला देवी की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को कैंडल जलाकर न्याय यात्रा निकाली गयी. इसमें शिक्षक समेत परिजन शामिल हुए. बाद में टीन बाजार चौक में दिवंगत विमला देवी को श्रद्धांजलि देते हुए आरोपी को मौत की सजा देने की सरकार से मांग की. समाज के सभी लोगों से ऐसी जघन्य अपराधी के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की गयी. विदित हो कि, फूलशंकर साह उर्फ छोटू को शिक्षक मनोज सिंह की पत्नी विमला देवी की तलवार से गला काटकर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने मनोज सिंह के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए छोटू, अवकाश पर आये उसके पिता हजारीबाग के चौपारण थाना में सहायक अवर निरीक्षक लालचंद्र साह और पड़ोस में रहने वाले रांची में पदस्थापित इंडिया रिजर्व बटालियन के अवर निरीक्षक अक्षय झा की पत्नी रागिनी झा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. विमला देवी का छोटू नहीं बल्कि रागिनी झा के साथ पानी को लेकर विवाद चल रहा था.झगड़े के बाद रागिनी ने ही छोटू को फोन कर बुलाया था. छोटू रागिनी के बेटे को ट्यूशन पढ़ाता था और दोनों में मधुर संबंध भी था. पोस्टमार्टम के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को मृतका के भतीजे को सुपुर्द कर दिया वह शव लेकर पैतृक घर देवघर के सांरवा में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. कैंडल न्याय मार्च में मंगल सिंह, अरविंद कुमार, रंजीत कुमार, चौधरी, पांडेय, अजित सिंह, संजय सिंह, रवि केशरी, रविन्द्र सिंह, महेश तिवारी, समेत कई सदस्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है