23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रागिनी के बुलावे पर छोटू ने चलायी थी तलवार, हत्या में तीन गिरफ्तार

घर से बरामद की हत्या में प्रयुक्त तलवार, एएसआई पिता तथा आइआरबी जवान की पत्नी गिरफ्तार, खुलासा

दुमका. दुमका के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के पीछे केवटपाड़ा में पानी के विवाद में 55 साल की विमला देवी की तलवार से गला काटकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. घटना के बाद बीती रात एक बजे तक पुलिस घटनास्थल की जांच करती रही. वहीं, हमले में घायल विमला के पति शिक्षक मनोज सिंह को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल से रांची रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तलवार बरामद कर ली है. जबकि पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से जांच की. पुलिस ने मनोज सिंह के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए छाेटू, अवकाश पर आये उसके पिता हजारीबाग के चंपारण थाना में सहायक अवर निरीक्षक लालचंद्र साह और पड़ोस में रहनेवाले रांची में पदस्थापित आइआरबी यानी इंडिया रिजर्व बटालियन के अवर निरीक्षक अक्षय झा की पत्नी रागिनी झा को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद नगर थाने की पुलिस ने शव को मृतका के भतीजे को सौंप दिया. वह शव लेकर पैतृक घर देवघर के सारवां लेकर चला गया. वहां पर विमला देवी के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. छाेटू से नहीं रागिनी से था विमला का विवाद पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि छोटू और रांची में तैनात आइआरबी के जवान की पत्नी रागिनी घर का सारा गंदा पानी बीच सड़क पर बहा देते थे. विमला देवी का घर ढलान में था, इसलिए सारा पानी उनके दरवाजे पर जाकर ठहर जाता था. इसे लेकर एक साल से रागिनी और विमला में विवाद चल रहा था. बुधवार की शाम मनोज सिंह सब्जी लेकर घर आये तो रागिनी ने उनकी बाइक रोक ली और विमला देवी की शिकायत की. इसके बाद विमला भी आ गयी और दोनों आपस में उलझ गयी. इसी बीच रागिनी ने फोन कर आउटडोर स्टेडियम में मौजूद छोटू को सारी बातें बतायीं. इसके बाद छोटू घर पहुंचा तो दोनों महिलाओं के बीच जमकर कहासुनी हो रही थी. छाेटू काे यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि कोई उसके सामने रागिनी को बुरा भला कहे. वह घर से तलवार लेकर आया और विमला देवी के गर्दन पर प्रहार कर एक ही झटके में गर्दन को धड़ से अलग कर दिया. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि विमला देवी का छाेटू नहीं बल्कि रागिनी झा के साथ पानी को लेकर विवाद चल रहा था. झगड़े के बाद रागिनी ने ही छोटू को फोन कर बुलाया था. छाेटू रागिनी के बेटे को टयूशन पढ़ाता था और दोनों में मधुर संबंध भी थे. क्या कहते हैं एसपी नाली विवाद में एक महिला की सर काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पीताम्बर सिंह खेरवार , एसपी , दुमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel