रानीश्वर. सिदो-कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में चल रहे समर कैंप के अंतिम दिन मैजिक शो का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. पेशेवर मैजिशियन द्वारा दिखाए गए जादुई करतबों ने बच्चों को खूब रोमांचित किया. मैजिक शो के दौरान बच्चों ने जिज्ञासावश कई सवाल भी पूछे. जादू के कुछ बेसिक गुर भी सीखे. मौके पर स्कूल सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी, प्रबंधक रोदोषी मुखर्जी, प्रधानाध्यापक देवप्रिय मुखर्जी, उपप्राचार्य रक्षाकर पाल, दीपंकर चक्रवर्ती, रूपाली मंडल समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है