मौत से पहले कंटेनर चालक ने दिया सूझबूझ का परिचय कोलकाता का रहनेवाला था चालक दिलीप कुमार शर्मा प्रतिनिधि, नोनीहाट कंटेनर के मालिक सह ड्राइवर की गाड़ी चलाते वक्त तबीयत बिगड़ गयी, तो उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले तो गाड़ी को रोक कर किनारे लगाया. फिर दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराबांध धर्मकांटा के पास गुजर रहे टोटो को रुकवाया और उससे कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. मुझे अस्पताल पहुंचा दो. टोटो चालक ने कंटेनर चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोनीहाट पहुंचाया, पर वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. एएनएम रीता कुमारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रास्ते में टोटो चालक से कंटेनर चालक ने सीने में दर्द की जानकारी दी थी. दिलीप कुमार शर्मा कोलकाता का रहनेवाला बताया जा रहा है. वह कंटेनर को कोलकाता से नेपाल ले जा रहा था. शुक्रवार अपराह्न नोनीहाट पटराबांध के पास घटना हुई. सूचना पर हंसडीहा पुलिस नोनीहाट अस्पताल पहुंची एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर जांच में जुट गयी. हंसडीहा पुलिस ने बताया कि चालक के फोन से उनके लास्ट कॉल पर वार्ता कर घटना की परिजनों को जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है