24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन के धक्के से साइकिल चालक की मौत, मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

शिवधन का शव और साइकिल सड़क किनारे रेलिंग में फंसी मिली.

मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र के गोलबंधा पहाड़ के तीखे मोड़ पर सोमवार को सड़क हादसे में 58वर्षीय शिवधन चौड़े की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाईवे पर दोपहर करीब 12 बजे घटी, जब शिवधन साइकिल से अपनी बेटी लुखी रानी चौड़े के ससुराल चिगलपहाड़ी से घर लौट रहे थे. वह बेटी के बीमार होने की सूचना पर दो दिन पहले वहां गए थे. गोलबंधा चौक पार करने के बाद पहाड़ी के तीखे मोड़ पर पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया. शिवधन का शव और साइकिल सड़क किनारे रेलिंग में फंसी मिली. कुछ समय बाद स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. उनकी पहचान बांसजोरा टोला, सिंगरों गादी गांव निवासी के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. शिवधन के परिवार में पत्नी सुसनी मुर्मू, तीन बेटे- रामेश्वर, बाबूसल, संजय व मनोज और दो बेटियां – पाकु व लुखी रानी शामिल हैं. हादसे की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. शोक संतप्त परिजनों और ग्रामीणों ने दोपहर 1:30 बजे से करीब 3:00 बजे तक स्टेट हाईवे को जाम कर मुआवजे की मांग की. पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. इस बीच बीडीओ मो अजफर हसनैन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की और आश्वस्त किया कि “हिट एंड रन ” योजना के तहत मुआवजा दिया जाएगा. प्रशासन कागजी प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेगा. इसके अलावा पारिवारिक लाभ योजना से 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को पेंशन देने की भी बात कही गयी. बीडीओ के समझाने के बाद जाम हटाया गया. विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार ने भी मुआवजा दिलाने में मदद का आश्वासन दिया. पुलिस निरीक्षक शिवलाल टुडू व थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इस दौरान दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे आवागमन बाधित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel