23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन आस्था का उत्सव नहीं, बल्कि संयम और सेवा की परीक्षा है

मंगलवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बासुकिनाथ मंदिर से विधि व्यवस्था का जायजा लिया. समय-समय पर उपायुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ रूटलाइन का निरीक्षण भी किया जा रहा है.

डीसी ने बासुकिनाथ में मंदिर परिसर व श्रावणी मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था का लिया जायजा, कहा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राजकीय श्रावणी मेला बासुकिनाथ में डीसी अभिजीत सिन्हा ने मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था का जायजा लिया. कांवरिया रुटलाइन में भक्तों से बातचीत की. कहीं कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है, जानकारी प्राप्त की. श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं बढ़ते तादाद को देखते हुए मंगलवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बासुकिनाथ मंदिर से विधि व्यवस्था का जायजा लिया. समय-समय पर उपायुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ रूटलाइन का निरीक्षण भी किया जा रहा है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा केवल शरीर से नहीं, मन और चेतना से निभायी जाती है. उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी पर केवल खड़ा रहना पर्याप्त नहीं, हर क्षण सजग, संवेदनशील और समर्पित रहना आवश्यक है. उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों से स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या चाहे कम हो या अधिक, किसी भी स्थिति में ढील नहीं बरती जाये. निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान रिलेक्स का कोई स्थान नहीं हर कर्मी को हर पल अलर्ट मोड में रहना है. इस क्रम में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में स्थापित विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का दौरा किया. उन्होंने शिविरों में उपलब्ध जीवन रक्षक दवाओं व चिकित्सीय उपकरणों की जानकारी ली और कहा कि बीमार शरीर के लिए औषधि जरूरी है, पर सजग व्यवस्था स्वयं में सबसे बड़ी औषधि है. उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की सलाह दी. डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला केवल आस्था का उत्सव नहीं, बल्कि व्यवस्था, संयम और सेवा की परीक्षा भी है. मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार , नपं प्रशासक अजमल हुसैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel