आखिरी सोमवारी को खुद संभाली कमान, वायरलेस से अधिकारियों को दिया निर्देश प्रतिनिधि, बासुकिनाथ सावन की आखिरी सोमवारी को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. पूरा मेला क्षेत्र केसरिया रंग में सराबोर है. डीसी अभिजीत सिन्हा ने कांवरियों के रूट लाइन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. नियंत्रण कक्ष से डीसी ने वायरलेस पर गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की. डीसी ने सीसीटीवी के माध्यम से अधिकारियों ने मेला क्षेत्र पर अपनी नजर बनाये रखा. ताकि श्रद्धालु अच्छे से जलार्पण कर सके. सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे. उपायुक्त देर रात से ही रूटलाइन का निरीक्षण कर दंडाधिकारी तथा सुरक्षा बल के जवानों को निर्देश दे रहे हैं. डीसी अभिजीत सिन्हा मेला कंट्रोल रूम से लगातार पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी कर रहे थे. कंट्रोल रूम से मिले इनपुट के आधार पर विभिन्न अधिकारियों को समय-समय पर दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. पूरा मेला क्षेत्र बोल बम के रंग में रंग गया है. सरकारी पूजा के बाद कांवरियों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. कांवरियों को जलाभिषेक के दौरान कोई दिक्कत न हो. इसके लिए व्यवस्था की कमान डीसी ने स्वयं संभाली. पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया कहा कांवरियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के साथ बेहतर संवाद रखें. डाक बमों की स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया. मौके पर एसी राजीव कुमार झा, एसडीओ कौशल कुमार, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है