प्रतिनिधि, मसलिया उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान ने गुरुवार को मसलिया प्रखंड का दौरा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. प्रखंड मुख्यालय में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं आवास कर्मियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने मानव दिवस सृजन लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने और प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास व पीएम जनमन आवास शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. मानसून के कारण बिरसा कूप खुदाई कार्य रोकने को कहा गया. इसके बाद उन्होंने कोलारकोन्दा पंचायत के कोल्होड़ गांव के पहाड़िया टोला में जनमन आवास का निरीक्षण किया और लाभुकों से आवास शीघ्र पूरा करने को कहा. ग्रामीणों ने शुद्ध पेयजल की समस्या बताई, जिस पर उपविकास आयुक्त ने विगत वर्ष खराब हुए जलटंकी को शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ मो. अजफर हसनैन, बीपीओ संजीव प्रसाद, जेई मानस मंडल सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है