24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य व विद्युत विभाग के अधिकारी थे अनुपस्थित, होगा शो-कॉज

गर्मी के मौसम को देखते हुए चापानल की अविलंब मरम्मत कराने की बात कही.

पंचायत समिति की बैठक में पेयजल संकट पर हुई चर्चा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर प्रमुख बसंती टुडू की अध्यक्षता में जरमुंडी प्रखंड सभागार में पंसस की बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग व विद्युत विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे. कारण बताओ नोटिस देने की बात कही. शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बीइइओ को स्कूली बच्चे हेतु पोषाक क्रय की राशि में बढ़ोतरी के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. उपप्रमुख प्रयाग मंडल ने स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसे लेकर बीइइओ को समय-समय पर स्कूल निरीक्षण करने की बात कही. गर्मी के मौसम को देखते हुए चापानल की अविलंब मरम्मत कराने की बात कही. खरबिला पंचायत के मातकम टोला का जलमीनार, मोहलबना जलापूर्ति योजना तथा डुमरथर जलापुर्ति योजना चालू नहीं होने पर सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने खेद व्यक्त किया. बीडीओ कुंदन भगत ने संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने पेयजल की समस्या का समाधान हेतु पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को निर्देश दिया की एक से डेढ़ लाख रुपये राशि को पेयजल श्रोत की मरम्मत के लिए आवंटित किया जाये. ताकि पेयजल स्रोतों की मरम्मत की जा सके. मंईंया सम्मान राशि को लेकर महिलाएं प्रखंड का चक्कर न लगायें बीडीओ कुंदन भगत ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए महिलाएं प्रखंड का चक्कर न लगायें, कहा सम्मान की राशि कई महिलाओं के खाते में नहीं पहुंची है, इससे वे अनावश्यक रूप से प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना है, सरकार द्वारा ही भुगतान रोक दी गयी है. उन्होंने बताया कि संभवत: अप्रैल महीना से राशि का भुगतान हो सकता है. प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी बीरेंद्र यादव ने बताया कि डीलर को ई-केवायसी के लिए सूची उपलब्ध करा दी गयी है. इसमें सभी कार्डधारियों का इ-केवाईसी अविलंब पूर्ण कराया जाना है. मौके पर सीओ संजय कुमार, बीएओ अक्षय कुमार, उपप्रमुख प्रयाग मंडल, विधायक प्रतिनिधि, सीडीपीओ कुमारी ऋतु, बीटीएम सहित पंचायत जनप्रतिनिधि व पंचायत सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel