24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य शिविरों में श्रद्धालुओं को बिना देरी के मिले स्वास्थ्य सुविधाएं: आरडीडीएच

स्वास्थ्य शिविरों में श्रद्धालुओं को बिना देरी के मिले स्वास्थ्य सुविधाएं: आरडीडीएच

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकिनाथ में आनेवाले कांवरियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने को लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ सी. के. शाही बासुकिनाथ पहुंचे. उन्होंने श्रावणी मेला के स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया. टेंट अस्पताल में स्वास्थ्य उपनिदेशक ने कांवरियों की स्वयं चिकित्सा जांच की. श्रावणी मेला क्षेत्र में स्थित 19 स्वास्थ्य शिविरों में कांवरियों को मिल रही चिकित्सा सुविधा, दवा की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. कांवरियों की चिकित्सा सुविधा को लेकर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने बासुकिनाथ धाम में चल रहे श्रावणी मेले के स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डॉ शाही ने कांवरिया पथ और बाबा मंदिर पथ के विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां उपलब्ध दवाओं, डॉक्टरों की उपस्थिति, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीजों के बैठने की सुविधा, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि वे श्रद्धालुओं को बिना किसी देरी के इलाज मुहैया कराएं और सभी के साथ मुस्कुराते हुए व्यवहार करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य शिविरों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं और चिकित्सक उपलब्ध हों तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी शिविरों में रजिस्ट्रेशन रजिस्टर अद्यतन हो रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों और कांवरियों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह एवं अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel