24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवचर्चा सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु, भंडारे में शिवभक्तों ने खाया महाप्रसाद

एक से बढ़कर एक शिव भजन सुनकर कांवरिया श्रद्धालु भक्ति में आकंठ डूबकर देर तक झूमते रहे.

बासुकिनाथ. श्रावणी मेला में बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के समीप बोल बम कांवरिया सेवा शिविर में कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए शिवचर्चा का आयोजन किया गया. बिहार के बांका जिला अंतर्गत जामदाह के शिव शिष्य परिवार की साध्वी फूलकुमारी देवी एवं उनकी टीम द्वारा भगवान शिव की महिमा पर संगीतमय कार्यक्रम के माध्यम से शिवचर्चा की गयी. शिवभजनों से सजे इस भक्तिमय कार्यक्रम में साध्वी और उनकी टीम द्वारा बहुत ही मधुर भजनों की प्रस्तुति दी. एक से बढ़कर एक शिव भजन सुनकर कांवरिया श्रद्धालु भक्ति में आकंठ डूबकर देर तक झूमते रहे. शिवचर्चा में भगवान शिव की महिमा का गुणगान सुनकर कांवरिया श्रद्धालु भावविभोर हो गए. इस कार्यक्रम के दौरान बोलबम शिविर में भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसमें कांवरिया बंधुओं को खिचड़ी का महाप्रसाद वितरण किया गया. बोलबम सेवा शिविर के संचालक एवं संयोजक रितेश झा ने बताया कि उनके गुरुदेव और बाबा बासुकिनाथ की प्रेरणा से कांवरियों की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न वर्गों के सार्वजनिक सहयोग से शिविर का सफल संचालन संभव हो पा रहा है. वहीं बांका जमदहा से आए हुए शिव शिष्यों ने कहा कि बीते साल भी शिव परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. इस मौके पर शिविर के सदस्य आशा झा, शिव प्रसाद, सोनू कुमार, मोनू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel