17 जुलाई को बबलू किस्कू और सोना बास्की हुई की थी मौत कुछ दिनों पूर्व संगीता मरांडी और छह माह के बच्चे ने तोड़ा था दम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया फैलने से किया था इनकार प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड की चमराबहियार पंचायत अंतर्गत बेदिया गांव में एक बार फिर डायरिया से महिला समेत दो लोग आक्रांत हैं. दोनों की हालत बिगड़ने पर रविवार को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वजनों द्वारा भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्साकर्मियों ने दोनों का इलाज किया. बताते चलें कि बीते 17 जुलाई को बेदिया गांव में डायरिया से बबलू किस्कू (60) की मौत हो गयी थी. रविवार को फिर मृतक बबलू किस्कू के ही परिवार के दो सदस्य डायरिया से आक्रांत हो गये. बबलू किस्कू मृतक का भतीजा महालाल किस्कू (50) पिता बुधन किस्कू और पुत्रवधू शकुंतला मुर्मू (19) पति सुनील किस्कू शामिल हैं. डायरिया से दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में भर्ती किया गया है. 17 जुलाई को डायरिया फैलने की सूचना पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने एक्स पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को दी थी. मंत्री ने संज्ञान लेते हुए विभागीय पदाधिकारियों को भेजा था. सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बेदिया गांव पहुंचे थे. जरमुंडी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ अभिषेक कुमार और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गांव में डायरिया बीमारी को लेकर कैंप लगाया था. सिविल सर्जन व जरमुंडी प्रभारी गांव में डायरिया फैलने से इंकार किया. लीपापोती करते नजर आये, जबकि प्रभारी ने स्वीकार किया था कि परिवार के लोगों ने उन्हें बबलू किस्कू को चार-पांच बार दस्त होने की शिकायत की थी. बेदिया गांव में डायरिया के दो मरीज मिलने पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की. स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है