गुड न्यूज. जिला पर्यटन विकास समन्वय समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
पर्यटन को आधुनिक स्वरूप देने के लिए 2 एआर-वीआर उपकरण की होगी खरीदसंवाददाता, दुमका
दुमका जिले में पर्यटन को सुदृढ़ व आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समन्वय समिति यानी डीटीडीसी की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास व उनकी ब्रांडिंग पर विशेष बल देते हुए कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी व उनके फोटो एनआइसी पोर्टल पर अपलोड किए जायें. ताकि आमजन व पर्यटक डिजिटल रूप से जुड़ सकें. पर्यटन को आधुनिक स्वरूप देने के लिए 2 एआर-वीआर उपकरण क्रय करने का निर्णय लिया गया, जिनमें 360 डिग्री वीडियो के माध्यम से पर्यटन स्थलों का वर्चुअल अनुभव प्रदान किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन न केवल सांस्कृतिक समृद्धि का द्योतक है, बल्कि स्थानीय आर्थिक विकास का माध्यम भी है. सभी विभाग समन्वय से कार्य करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस पहल करें, उनके द्वारा मसानजोर डैम क्षेत्र में ट्रैकिंग, जिप लाइनिंग जैसी साहसिक पर्यटन गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिए डीपीआर तैयार कर सभी आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया. कहा गया कि मसानजोर एवं तातलोई जैसे ग्रामीण पर्यटन स्थलों के समेकित विकास के लिए “विलेज टूरिज्म कमेटी ” का गठन किया जाये. इसमें ग्राम प्रधान, वार्ड पार्षद व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हों.चंपागढ़ दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित
सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत चंपागढ़ दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में ग्रेडिंग कर विकसित किये जाने पर चर्चा बैठक में की गयी, वहीं हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर नोनीहाट के पास बासुकिनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए आकर्षक शिव द्वार के निर्माण के लिए विशेष प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया. सृष्टि पार्क में लाइटिंग व्यवस्था, गज़ीबो, शौचालयों की मरम्मत और बूट हाउस भवन की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया, जबकि पर्यटकों की सुविधा के लिए जिले के सभी पर्यटक स्थलों को सम्मिलित करते हुए दो दिवसीय “टूर प्लान ” तैयार करने को कहा गया. जिला टूरिज्म मैप तैयार कर प्रमुख स्थलों को रेखांकित करने पर बल दिया गया, जिससे टूरिस्ट गाइडेंस सुनिश्चित हो सके. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक व्यास, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली, डीपीआरओ रोहित कंडूलना, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शीतांशु खालको समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है