23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के बाद उग्र भीड़ ने दर्जनों वाहनों में की तोड़फोड़

दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर दिया गया था. परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे की मांग कर रहे थे.

गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जियापानी पेट्रोल पंप के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत के बाद उग्र भीड़ ने दर्जनों वाहनों में तोड़फोड की. मृतक की पहचान राहुल राय (23) के रूप में हुई है. राहुल कुश्चिरा गांव में एसबीआई के बगल का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर दिया गया था. परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने घटनास्थल पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि राहुल बाइक से दुर्गापुर निजी काम के लिए जा रहा था. इसी बीच खाली हाइवा ने सामने से राहुल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राहुल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक राहुल घर में सबसे छोटा बेटा था. तीन भाई और दो बहन में राहुल ही छोटा था. सिर से पिता दीनानाथ राय का साया उठने के बाद से उसने पांचवीं तक पढ़ाई कर छोड़ दी थी और मजदूरी करने लगा था.

भीड़ के तेवर देख पुलिस को भी हटना पड़ा पीछे :

मंगलवार रात जियापानी पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद भीड़ उग्र हो गयी. उग्र भीड़ को देखते हुए पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा था. भीड़ ने दुर्घटना के बाद जाम में फंसे कोयला लदे दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की. वाहनों के शीशे और हेड लाइट को टारगेट किया. उग्र भीड़ ने कुछ घंटे तक उत्पात मचाया. जाम में फंसे हाइवा वाहनों में पत्थरबाजी की. ऐसे में सभी चालक व खलासी वाहन छोड़ भाग निकले. काफी देर के बाद भीड़ शांत हुई. इस बीच गोपीकांदर पुलिस के अलावा काठीकुंड से पुलिस बल बुलाया गया. इसके बाद ही पुलिस शव को कब्जे में ले सकी थी. बताया जा रहा है कि भीड़ ने चार हाइवा वाहनों से बैटरी और जैक की चोरी कर ली है. पांच वाहनों का शीशा पूरी तरह से तोड़ दिया गया है. हाइवा चालक बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद स्टेट हाइवे को जाम कर दिया गया. हो-हल्ला के बीच जाम में फंसे वाहनों पर पत्थर चलना शुरू हो गया. सभी चालक व खलासी वाहन छोड़ भाग निकले. माहौल शांत होने के बाद वाहन के पास पहुंचा तो चार हाइवा वाहनों की बैटरी, जैक और नट वॉल्ट खोलने के रेंच गायब मिले.

रांगा टोला में होगा अंतिम संस्कार :

राहुल राय मुख्य रूप से अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा टोला का रहने वाला है. मृतक राहुल की मां कटकी देवी ने बताया कि उनका ससुराल रांगाटोला है. राहुल का अंतिम संस्कार वहीं किया जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को रांगाटोला भेजा गया. उन्होंने बताया कि उनका मायका कुश्चिरा है. शादी के बाद से पूरा परिवार कुश्चिरा में ही निवास करने लगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel