23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व फोटोग्राफी दिवस को लेकर दुमका फोटोग्राफी क्लब ने किया पोस्टर विमोचन

फोटोग्राफी प्रतियोगिता, फोटो प्रदर्शनी और फैशन शो का होगा आयोजन, आकर्षक पुरस्कार भी मिलेंगे.

संवाददाता, दुमका. विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में 19 अगस्त 2025 को दुमका फोटोग्राफी क्लब द्वारा एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता, फोटो प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारी के तहत आज इनडोर स्टेडियम दुमका में एक भव्य पोस्टर विमोचन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में फोटोग्राफर और युवा शामिल हुए. प्रतियोगिता दो श्रेणियों मोबाइल और डीएसएलआर फोटोग्राफी में आयोजित होगी. साथ ही एक रील्स वीडियो प्रतियोगिता भी होगी, जिसका विषय “पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ ” रखा गया है. इसके अलावा, “वेडिंग थीम – पोर्ट्रेट और कैंडिड ” भी विशेष आकर्षण होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 है. विजेताओं को नकद पुरस्कार और उपहार दिए जाएंगे. मुख्य आयोजनकर्ता बालकिशोर टुडू हैं. उनके साथ सह-आयोजक के रूप में कमलेश मरांडी, बलवंत सिंह, अनुज बेसरा, केदारनाथ पाल, बेनिसन हांसदा, एमी इमानुएल, लाउस सोरेन, सैम सैमुएल, निहाल रंजन, सुकमल, सन्नी और वरुण मुर्मू कार्यक्रम के संचालन में अहम भूमिका निभा रहे हैं. अनिल, गुलशन, नीतीश, किरण समेत संताल परगना एक्सप्लोरर टीम के सदस्य, दुमका फोटोग्राफिक क्लब के सदस्य और शहर के कई फोटोग्राफर कार्यक्रम में शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया.

फैशन शो और प्रदर्शनी भी रहेगा आकर्षण का केंद्र :

19 अगस्त को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभागियों की तस्वीरों की प्रदर्शनी और फैशन शो प्रमुख आकर्षण होंगे. क्लब ने सभी फोटोग्राफी प्रेमियों, युवाओं और पर्यावरण समर्थकों से इसमें भाग लेने की अपील की है. पंजीकरण की जानकारी जल्द ही सोशल मीडिया पर उपलब्ध करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel