24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका की रिमझिम केशरी सहित आठ ने यूजीसी नेट में किया क्वालिफाई

स्नातक की पढ़ाई एसपी महिला कॉलेज, दुमका से और स्नातकोत्तर की पढ़ाई केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची से पूरी की है.

संवाददाता, दुमका. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 27 जून को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में दुमका की रिमझिम केशरी ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. अंग्रेजी साहित्य में 96.96 परसेंटाइल प्राप्त कर वह असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही हैं. रिमझिम, धर्मस्थान मंदिर के निकट रहने वाले मनोज केशरी और निरीति केशरी की बेटी हैं. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई एसपी महिला कॉलेज, दुमका से और स्नातकोत्तर की पढ़ाई केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची से पूरी की है. शिक्षण को करियर बनाने की इच्छुक रिमझिम ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग को दिया. इस बार सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के 9 छात्रों ने भी यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. अर्थशास्त्र विभाग के शिवम झा को जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) प्राप्त हुई, जो उच्च शिक्षा और शोध कार्य में उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. वाणिज्य विभाग से अन्नू टुडू, नेहा प्रवीन और उज्ज्वल मुर्मू, इतिहास विभाग से श्रवण ठाकुर, हिंदी विभाग से राकेश दास और अंग्रेजी विभाग से संतोष कुमार गण व राकेश कुमार ने नेट परीक्षा पास की है. वहीं, हिंदी विभाग के मोबिन अंसारी और उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. शम्स तबरेज खान की बेटी सनोवर तबरेज ने पीएचडी पात्रता श्रेणी में सफलता हासिल की है. विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel