दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग में फेयरवेल समारोह का आयोजन कर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. फेयरवेल कार्यक्रम विभाग के जूनियर छात्रों के द्वारा आयोजित की गयी. समारोह का आरंभ स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ हसमत अली, डॉ संतोष सिंह, डॉ रजनीकांत ने किया. शिक्षकों का स्वागत छात्र-छात्राओं ने तिलक लगाकर एवं बुके अर्पित कर व फलदार पौधे देकर किया. इस दौरान जूनियर छात्राओं ने सुमधुर आवाज में स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया. अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए फेयरवेल समारोह में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का मन मोह लिया. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को पौधा व गिफ्ट देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी. विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह ने चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डॉ हसमत अली ने कहा कि चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को पढ़ाना उनके लिए हमेशा यादगार के रूप में रहेगा. डॉ संतोष सिंह ने कर्णप्रिय व ओजस्वी कविता पाठ कर पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बैच उनके लिए शानदार रहा, जिसे हमेशा पढ़ाने में आनंद की अनुभूति हुई. डॉ रजनीकांत ने चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को जीवन में हर कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना पूरे आत्मविश्वास से करने का संदेश दिया. इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है