24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक रुपये टोकन मनी जमा कर किसान कराएं फसल बीमा, जागरूक करने प्रचार रथ रवाना

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जागरूकता अभियान शुरू. खरीफ मौसम से राज्य में पुनः क्रियान्वयन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

संवाददाता, दुमका. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के खरीफ मौसम से इस योजना को पुनः लागू करने की स्वीकृति दी है. यह योजना किसानों को फसल क्षति की भरपाई हेतु आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के किसान केवल एक रुपये टोकन मनी जमा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं. इच्छुक किसान 31 जुलाई 2025 तक अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. वर्ष 2025 के खरीफ मौसम के लिए मक्का और धान को अधिसूचित किया गया है. मक्का की क्षतिपूर्ति राशि 59,934.10 रुपये प्रति हेक्टेयर और धान के लिए 75,631.13 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गयी है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा. पंजीकरण के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि संबंधित दस्तावेज, बुआई प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर जमा करना होगा. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अधिक से अधिक किसानों को योजना की जानकारी दें और पंचायत भवन, लैम्पस एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर योजना से संबंधित पंपलेट चिपकाएं. बैठक के उपरांत उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जिले के सभी प्रखंडों में जाकर किसानों को योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel