बासुकिनाथ. श्रावणी मेला में आये स्थायी-अस्थायी दुकानों का निबंधन कराने के लिए गए बासुकिनाथ नगर पंचायत के दो राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के मामले में आरोपी कुल पांच दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस मामले में दिलीप मंडल ग्राम बसबुटिया, थाना जरमुंडी, दुकानदार साहेबगंज निवासी राहुल कुमार पांडेय, गोड्डा निवासी पिकेश साह, गोड्डा निवासी शिवशंकर साह, बांका निवासी पप्पु साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. राजस्व निरीक्षक ने आरोपी कुल पांच दुकानदारों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था. राजस्व निरीक्षक श्रीकांत चौधरी ग्राम- तपसडीह, थाना- देवरी, जिला- गिरिडीह ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराके बताया कि गुरुवार को अपने सहयोगी राजस्व निरीक्षक हंसराज गुप्ता ग्राम- जाहमु, थाना-मरकच्चो, जिला-कोडरमा के साथ नपं प्रशासक के आदेश पर श्रावणी मेला क्षेत्र में स्थायी एवं अस्थायी दुकानों का निबंधन करने के लिए पानी टंकी रोड गया था. जहां सरकारी काम में व्यवधान डालते हुए दुकानदारों ने मारपीट की. उसने छोले-भटूरे दुकानदार दिलीप मंडल ग्राम बसबुटिया, थाना- जरमुंडी, आसपास के दुकानदार राहुल कुमार पांडेय, पिकेश साह, शिवशंकर साह, पप्पु साह सहित दुकानदारों ने भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर नपं प्रशासक अजमल हुसैन घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी लेते हुए आरोपी दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन पर लगाये गए दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है