22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूटी व बाइक की टक्कर में तीन छात्र समेत चार घायल

दुमका में एसपी काॅलेज के पास हुई घटना

एसपी कॉलेज का छात्र रेफर, बाइक सवार की हालत नाजुक संवाददाता, दुमका दुमका में एसपी काॅलेज के पास शनिवार को बाइक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार तीन छात्र और बाइक का चालक घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल छात्र जावेद को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य सभी का मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी है. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. शहर के कुम्हारपाड़ा का रहनेवाला जावेद, अपने दोस्त शिवपहाड़ निवासी अंकित कुमार और विष्णु कुमार के साथ एसपी काॅलेज पढ़ने के लिए गया था. दोपहर को तीनों स्कूटी से घर लौट रहे थे. काॅलेज से थोड़ा ही आगे बढ़े थे कि तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने स्कूटी में सीधी ठोकर मार दी और खुद भी गिर गया. हादसे में बाइक सवार समेत तीनों छात्र घायल हो गये. चारों जमीन में तड़पते रहे. तभी देवदत्त नामक युवक आगे आया. चारों को टोटो से अस्पताल लेकर आया. छात्रों में जावेद की हालत अधिक नाजुक होने की वजह से चिकित्सक ने धनबाद के लिए रेफर कर दिया. बाइक चालक चोट की वजह से बोल पाने की स्थिति में नहीं था. सूचना के बाद नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. घायल विष्णु ने बताया कि वे लोग अपने रास्ते चल रहे थे, तभी नशे की हालत में आते बाइक सवार ने सीधी ठोकर मार दी. पुलिस का कहना है कि बाइक सवार को भी गंभीर चोट लगी है. वह कुछ बता नहीं पा रहा है. होश में आने के बाद ही उसके बारे में पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel