रानीश्वर. मयूराक्षी ग्रामीण काॅलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में विभिन्न कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. काॅलेज परिसर में प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित कर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ गजेंद्र सिंह व भास्कर महतो ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. डॉ सिंह ने बताया कि इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय देवघर से प्राप्त सूचना के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गयी है. उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार अब कोई भी छात्र एक साथ दो कोर्स एक डिस्टेंस मोड और एक रेगुलर कोर्स में नामांकन ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है