हंसडीहा. हंसडीहा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही विदेशी शराब और एलपीजी सिलिंडरों के खिलाफ मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. सीओ राहुल कुमार शानू और बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर दो दुकानों से 13 एलपीजी सिलिंडर जब्त कर लिया. भागलपुर मार्ग पर श्रावणी मेला रूट का निरीक्षण करते वक्त अधिकारियों ने सड़क किनारे सिलिंडर बिकते देखा, लेकिन दुकानदार वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. वहीं, पास की सोनपापड़ी दुकान से टीन के डिब्बे में छुपाकर रखी गयी तीन बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इसके बाद अधिकारी हंसडीहा चौक स्थित सुफल होटल पहुंचे, जहां खुलेआम शराब परोसी जा रही थी. तलाशी में होटल से 17 बोतल बीयर और 14 बोतल विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गयी. जब्त सभी सामानों को हंसडीहा थाने में सुरक्षित रखा गया है. छापेमारी में थाना प्रभारी प्रकाश सिंह और आइआरबी के जवान भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है