दलाही. मसलिया प्रखंड की बड़ाडूमरिया पंचायत समेत आसपास के कई गांवों के किसान अब कृषि में आत्मनिर्भर बनते जा रहे हैं. घुरमुंदनी, गड़ापथर, कपसियो और बसकीडीह पंचायत के बरमसिया गांव के किसान पहले सिंचाई के लिए डीजल या बिजली चालित पंप सेट पर निर्भर थे, जिससे उन्हें प्रति घंटे ईंधन या बिजली पर खर्च करना पड़ता था. बिजली से चलने वाले पंप के लिए विभागीय शुल्क भी देना पड़ता था. अब कृषि विभाग की पहल से किसानों को सोलर ट्रॉली पंप सेट उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे किसान शून्य लागत में सिंचाई कर रहे हैं. किसान राजकिशोर महतो, अभिषेक महतो और रघु महतो ने बताया कि भीषण गर्मी में उन्होंने अपने खेतों में मिर्च, भिंडी, करेला और भुट्टा जैसी सब्जियां लगायी है. सोलर पंप सेट पूरे दिन सूर्य की रोशनी में बिना किसी खर्च के चलता है, जिससे वे काफी संतुष्ट हैं. किसानों ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें 18,176 का डिमांड ड्राफ्ट कृषि विभाग को जमा करना पड़ा. कुछ दिनों बाद उन्हें ट्रॉली पंप सेट प्राप्त हुआ, जिससे अब उनकी सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह सुचारू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है