संवाददाता, दुमका दुमका के बिरसा मुंडा आउटडाेर स्टेडियम में 12 साल से कम उम्र के स्कूली बच्ची के लिए लिटिल चैंप फुटबाॅल टूर्नामेंट का जिलास्तरीय आयोजन किया गया. बालकों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय आमगाछी जामा ने हाइस्कूल जरमुंडी को 1-0 से पराजित किया. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दुमका जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हुई, जबकि बालिका वर्ग में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हारोरायडीह की टीम ने प्लस टू श्रीरामकृष्ण आश्रम हाइस्कूल दुमका को बेहद ही रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित किया. झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के क्षेत्रीय प्रबंधक सूरज पांडेय ने विजेता व उप विजेता टीमों के बीच पारितोषिक का वितरण किया. खिलाड़ियों का उत्साहबर्द्धन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जीतने के लिए शुभकामनाएं दी. आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक ज्ञानप्रकाश ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है