सरैयाहाट. कांवरियों की सुविधा के लिए गुरुवार को सरैयाहाट के गुरुनाथ पहाड़ी के निकट हनुमान मंदिर परिसर में सरैयाहाट बोलबम सेवा समिति की ओर से निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन समाजसेवी विश्वनाथ तिवारी ने किया. शिविर में कांवरियों की निशुल्क सेवा की जायेगी. समिति के पिंटू भगत ने बताया कि इस शिविर में कांवरियों को निशुल्क सेवाएं दी जाएगी, जिसमें कांवरियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गयी है. साथ ही शुद्ध पेयजल, शीतल पेय, बिजली, दवा, नींबू पानी व प्रतिदिन खिचड़ी आदि की व्यवस्था की गयी है. शिविर में स्थानीय युवक सहयोग में लगे हुए हैं. मौके पर समाजसेवी मनीष कुमार सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, अंजय सिंह, बबलू मंडल, निरंजन साह, रंजीत भगत, नबोद साह, घनश्याम साह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है