23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला में बाबा फौजदारीनाथ की भक्ति में ओत-प्रोत हुए कांवरिये 82880 कांवरियों ने जलार्पण कर किया स्पर्श पूजन

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के छठे दिन 82,880 कांवरियों ने स्पर्श पूजा की. गर्भगृह में शिवलिंग पर गंगाजल डालकर भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंजता रहा.

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के छठे दिन 82,880 कांवरियों ने स्पर्श पूजा की.

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के छठे दिन बुधवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ लगी रही. तीन बजे भोर से मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 82,880 कांवरियों ने स्पर्श पूजा की. मंदिर का पट खुलने के बाद विधानपूर्वक रात्रि श्रृंगार उठा, उसके बाद एसडीओ कौशल कुमार, बीडीओ कुंदन भगत की उपस्थिति में पंडित मनीष कुमार ने सरकारी पूजा की. चार बजे सुबह से जलार्पण शुरू हुआ. गर्भगृह में शिवलिंग पर गंगाजल डालकर भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंजता रहा. महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया. मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराकर जलार्पण कराया. कांवरियों की श्रद्धा, भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी. तीन बजे भोर से ही मंदिर में भक्तों का जो तांता चला, वह शाम तक लगा रहा है. संध्या पूजा में कुछ देर के लिए विराम हुआ, फिर जलार्पण अनवरत चल रहा है. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला, क्यू कॉम्पलेक्स व शिवगंगा पीड़ तक सिमटी रही. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 6,180 महिला-पुरुष कांवरियों ने जलार्पण काउंटर पर जल डाला. शिवभक्तों ने एलइडी स्क्रीन पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर यहां जलार्पण किया. पाइप लाइन द्वारा यह गंगाजल सीधे शिवलिंग पर गर्भगृह में गिरता है. काउंटर पर वैसे कांवरिया जलार्पण करते हैं, जो कांवरिया शेड में कतारबद्ध नहीं होना चाहते. कांवरिया भक्त इसे इंटरनेट पूजा भी कहते हैं.

7,86,645 रुपये की हुई आमदनी :

मंदिर न्यास पर्षद को सावन के छठे दिन बुधवार को विभिन्न स्रोतों से 7,86,645 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. मंदिर गर्भगृह गोलक से 77,700 रुपये नगद प्राप्त हुए. अन्य स्रोतों से 3,945 रुपये मंदिर को आमदनी हुई. मंदिर दानपेटी व गोलक से निकली राशि की गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन में सीसीटीवी व अधिकारी की निगरानी में की गयी.

2350 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम किया :

शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत बुधवार को 2350 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ का सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत मंदिर न्यास समिति को 7 लाख 05 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. इसके तहत कांवरियों को मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का कूपन कटाना पड़ता है. मंदिर सिंह द्वार से उक्त श्रद्धालु को मंदिर प्रांगण में प्रवेश मिलता है. मंदिर प्रांगण स्थित विशेष द्वार से श्रद्धालु मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण करते हैं. वहीं बिहार के पटना से पहुंचे कुछ कांवरियों ने कटाया हुआ टोकन यह कहकर वापस कर दिया कि अरघा में पैसे देकर जल नहीं डालूंगा. जलार्पण काउंटर पर ही बिना पैसे के जलार्पण कर दूंगा. शीघ्रदर्शनम की बेहतर व्यवस्था पर अधिकांश कांवरियों ने प्रसन्नता व्यक्त की.

पंचाक्षरी मंत्र के जाप से मिलती है मुक्ति :

पंचाक्षरी मंत्र ॐ नम: शिवाय व महामृत्युंजय मंत्र के जाप से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. दु:ख, भय, रोग, मृत्युभय आदि दूर होकर मनुष्य को दीर्घायु की प्राप्ति होती है. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि विश्व शांति के लिए रुद्राभिषेक आदि का अनुष्ठान कराया जाता है, सावन मास में शिवोपासना में पार्थिव पूजा व शिव की मानस पूजा का विशेष महत्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel