23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की पूजा-अर्चना

सांसद ने कहा कि वे प्रत्येक साल सावन के महीने में सुल्तानंगज से जल लाकर पहले बैद्यनाथधाम उसके बाद बासुकिनाथ धाम में बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण करते रहे हैं.

बासुकिनाथ. बिहार के महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मंगलवार की शाम सपरिवार बासुकिनाथ पहुंचे. सांसद ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों के साथ मंदिर कार्यालय से शीघ्रदर्शनम टोकन लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया. वीआइपी गेट से गर्भगृह में सांसद का प्रवेश कराकर सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया गया. मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या देवी की भी पूजा की. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद के साथ उन्होंने मंदिर कार्यालय में औपचारिक वार्ता की. इसके बाद अपने गंतव्य की ओर चले गये. सांसद ने कहा कि वे प्रत्येक साल सावन के महीने में सुल्तानंगज से जल लाकर पहले बैद्यनाथधाम उसके बाद बासुकिनाथ धाम में बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण करते रहे हैं. बाबा फौजदारीनाथ का दिया उनके पास सबकुछ है. बाबा भोले से क्षेत्र की जनता के कल्याण की कामना की. कहा कि भोलेनाथ सबकी सुनते हैं, वे दयालु हैं. मौके पर उनके पुरोहित अमरनाथ पत्रलेख, तुलसी राम ने मंदिर प्रांगण में जल संकल्प कराया. उसके बाद मंदिर अरघा में गंगाजल डालकर पूजा कराया. मौके पर भाजपा के प्रवीण कुमार सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel