प्रतिनिधि दुमका प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष निर्मला किस्कू की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में हुई. विजय कुमार दास ने समस्याओं और मांगों पर चर्चा की. कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा पोषण सखी का सेवा वापस किये जाने पर झारखंड सरकार के प्रतिनिधि, सत्ताधारी विधायक को जिला के सभी पोषण सखियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा. पांच अक्तूबर को अधिवेशन रखने का निर्णय लिया गया है. बैठक में पांच सूत्री मांगों पर भी चर्चा की गयी, जिसमें ड्रेस कोड लागू किए जाने, 20 लाख का बीमा, मोबाइल और सामग्री उपलब्ध कराए जाने व 29 महीने के लंबित मानदेय का जल्द भुगतान कराने की मांग शामिल हैं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू, जिला कोषाध्यक्ष माहेश्वरी मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है