प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के मंत्री संजय यादव ने गुरुवार को बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की. मंत्री ने सपरिवार करीब 15 लोगों के साथ शीघ्रदर्शनम टोकन लेकर भोलनाथ के अरघा से जलार्पण किया. बाबा बैद्यनाथ, माता पार्वती, मां काली समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा की. इसके बाद बासुकिनाथ कांवरिया सेवा शिविर में श्रद्धालुओं की सेवा की. मंत्री ने शिविर में कांवरियों को शरबत पिलायी. सभी को भोजन कराया. मंत्री ने कहा कि सावन में भक्त बाबा बासुकिनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवर लेकर आते हैं. इस दौरान उनकी सेवा करना महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है. सावन में कांवरियों की सेवा से बड़ा दूसरा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने कहा सपरिवार बाबा से राज्य की जनता के कल्याण की कामना लेकर बाबा के अरघा में जल अर्पित किये हैं. उतर प्रदेश से आये आये कांवरियों ने मंत्री द्वारा सेवा भावना से किये गये कार्य की प्रशंसा की. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता वकील यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष गणेश भंडारी, पूनम देवी, पलटू बाबा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है