22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सजग होकर श्रावणी मेले में ड्यूटी करें पदाधिकारी : डीसी

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और दर्शन प्रक्रिया से जुड़े सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की.

बासुकिनाथ. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और दर्शन प्रक्रिया से जुड़े सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की. अस्थायी पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) का निरीक्षण किया और ओपी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्णतः सजग और जिम्मेदार रहने का निर्देश दिया. डीसी ने मेला क्षेत्र में ओपी का भी निरीक्षण किया. वहां मौजूद पुलिस अधिकारी से बातचीत की तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कोई भी पदाधिकारी या जवान अपने कर्तव्य स्थल को तब तक न छोड़ें, जब तक उनके स्थान पर उनका सहयोगी उपस्थित न हो जाये. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं, अतः उनकी सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. श्रद्धालुओं से बातचीत में व्यवस्था पर मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रूट लाइन में दर्शन हेतु आये श्रद्धालुओं से बातचीत भी किया. श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि व्यवस्था में कोई कमी नहीं है. हमें बहुत ही आसानी और शांति के साथ पूजा करने का अवसर मिला. सकारात्मक प्रतिक्रिया से उपायुक्त ने मौके पर मौजूद कर्मियों का उत्साहबर्धन किया. उन्हें इसी तरह कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मेला क्षेत्र में लगे सूचना केंद्रों और नियंत्रण कक्षों को पूरी सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, नपं प्रशासक अजमल हुसैन, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel