24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासुकिनाथ में साफ-सफाई कराने में खर्च होंगे एक करोड़

उपायुक्त के निर्देश पर राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 की बेहतर साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत सक्रिय हो गया है. इस बार एक करोड़ की लागत से श्रावणी मेला व भादो मेला की साफ सफाई होगी. प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है.

नपं की तैयारी. सावन-भादो मेले में बिजली, पानी व साफ-सफाई की दुरुस्त रहेगी व्यवस्था

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

उपायुक्त के निर्देश पर राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 की बेहतर साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत सक्रिय हो गया है. इस बार एक करोड़ की लागत से श्रावणी मेला व भादो मेला की साफ सफाई होगी. प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसे लेकर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में नपं प्रशासक अजमल हुसैन की उपस्थिति में आवश्यक बैठक हुई. इसमें मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व प्रकाश की समुचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. 11 जुलाई से 09 अगस्त तक लगने वाले राजकीय श्रावणी मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम आते हैं. श्रावणी मेले के बाद लगने वाला भादो मेला भी महत्वपूर्ण धार्मिक मेला है. इसमें भी लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न भागों से यहां आते हैं. नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन ने बताया कि श्रावणी मेले में साफ-सफाई का निविदा निकाला गया था. सील बंद निविदा आमंत्रित की गयी थी. निविदा निष्पादन को लेकर नगर पंचायत कर्मी एवं प्रतिभागी संवेदकों की उपस्थिति में सील बंद बॉक्स खोला गया. इसमें प्रतिभागी संवेदकों में श्रावणी माह के लिए अनूपलाल मंडल को 76 लाख रुपये में सफाई कार्य का जिम्मा दिया गया, जबकि भादो व अश्विन माह के 15 दिन सहित कुल 45 दिन के लिए प्राप्त निविदा में हिमांशु शेखर यादव को साफ-सफाई कराने को लेकर पक्ष में निविदा का निष्पादन किया गया. नपं प्रशासक ने संबंधित संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के दौरान साफ-सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. श्रद्धालु यहां से बेहतर संदेश साथ लेकर जायें. इसे ध्यान में रखकर सभी तरह के कार्य करायें. इसमें हिमांशु शेखर यादव ने सबसे निम्न दर 41.57 फीसदी दर कोट किया था.

नालियों की साफ सफाई व वेपर की मरम्मत होगी

नपं प्रशासक अजमल हुसैन ने श्रावणी मेला शुरू होने से पहले क्षेत्र के सभी नालियों की साफ सफाई व पोल में लगे वेपर लाइट की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. आवश्यक सामग्री की आपूर्ति को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के सभी मौके पर नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी, सहायक अभियंता शैलेश कुमार, कनीय अभियंता पिंटू यादव, राजकुमार, दुर्गेश झा, भाष्कर, आदित्य शर्मा, कुंदन, धीरज, हरगोविंद मंडल, अजय कृष्णा झा, रमेश मिश्रा, सारंग झा, रविंद्र सिंह, शिवरंजन तिवारी व नगर पंचायत के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel