24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाली सावन महोत्सव का आयोजन व महिला जागरूकता पर जोर

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के दुमका इकाई की शानदार पहल. सावन उत्सव को परंपरा और उपभोक्ता अधिकार जागरूकता के साथ जोड़ा गया.

संवाददाता, दुमका. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के महिला आयाम की दुमका इकाई द्वारा हरियाली सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन न केवल पारंपरिक पर्व को मनाने के उद्देश्य से हुआ, बल्कि महिला सशक्तिकरण और उपभोक्ता जागरूकता को केंद्र में रखते हुए समाज को महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष नेहा सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ दीपा अग्रवाल उपस्थित रहीं. उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य, विशेषकर दंत स्वास्थ्य, स्वच्छता और संतुलित आहार के महत्व पर जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें प्रांत सचिव अमूल्य कुमार पाल, जिला अध्यक्ष करुण कुमार रॉय, सचिव अनय ओझा और कोषाध्यक्ष ऋषभ कुमार गण शामिल हुए. सावन उत्सव को परंपरा और उपभोक्ता अधिकार जागरूकता के साथ जोड़ा गया. अमूल्य कुमार पाल ने महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद चुनने और उपभोक्ता सुरक्षा कानूनों को समझने की अपील की. जिला अध्यक्ष करुण कुमार रॉय ने अगस्त माह में सदस्यता अभियान की घोषणा की, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिला सचिव अनय ओझा ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की कार्यप्रणाली और उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी. जिला उपाध्यक्ष नेहा सिंह ने बताया कि संगठन का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि समाधान तलाशना और नवीन पीढ़ी को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति शिक्षित करना है. कोषाध्यक्ष ऋषभ कुमार गण ने कहा कि जब किसी उपभोक्ता के साथ अन्याय होता है, तो यह संगठन उसकी आवाज बनता है. कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को मेहंदी और बिंदी वितरित की गईं, जिससे सांस्कृतिक सौहार्द और उत्सव का वातावरण बना रहा. इस आयोजन ने सावन की हरियाली में खुशियों के साथ महिलाओं को जागरूकता, स्वास्थ्य, और अधिकारों के प्रति सजग रहने का प्रभावी संदेश दिया. महिलाओं की बड़ी भागीदारी और सक्रियता से यह आयोजन सफल और प्रेरणादायक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel