नोनीहाट. नोनीहाट-बासुकिनाथ मुख्य पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबेय नदी मोड़ के पास पिकअप और टेंपो में टक्कर होने से कांवरिया के पैर कट कट गया. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप नोनीहाट से बासुकिनाथ जा रही थी, जबकि टेंपो बासुकिनाथ से नोनीहाट आ रहा था. धोबेय नदी मोड़ के पास पिकअप और टेंपो में जबरदस्त टक्कर हो गयी. टेंपो में सवार युवक का पैर कट गया. उसकी पहचान अरुण यादव (32) के रूप में हुई. वह रामजानीपुर थाना शिवनारायणपुर गांव का रहनेवाला है. सूचना पर हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीजेएमसीच दुमका लेती गयी, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है